Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

सादर प्रणाम श्री नरेंद्र मोदी जी|

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, इस महान देश के साधारण नागरिक की ओर से आपको कोटि-कोटि प्रणाम! अपने परिचय में मैं बस इतना कहूँगा कि मैं एक मेकॅनिकल इंजिनियर हूँ और पिछले ४ वर्षों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ| इंजिनियरिंग की पढ़ाई मैने अबीट्स पिलानी के गोआ कॅंपस से संपूर्ण की और उसके ठीक बाद ही नौकरी में लग गया| मेरी उम्र २७ वर्ष है और मेरे परिवार में माँ, पिताजी, भैया एवं भाभी हैं| मैं मध्य प्रदेश में जबलपुर नामक शहर से हूँ और फिलहाल मुंबई में रह रहा हूँ| देश के लिए आपने अब तक जितना कुछ कर दिखाया है एवं आगे भी करते जा रहे हैं उसको देखकर आपने मेरी सोच में बेहद परिवर्तन कर दिया है| आज से ठीक २ साल पहले मैं इस देश से बाहर जाकर अपनी मास्टर्स की पढ़ाई करना चाहता था और अमेरिका या फ्रांस जैसे किसी देश में बस जाना चाहता था| अब इसे मुक़द्दर कहूँ या फिर बदक़िस्मती यह नहीं समझ आता, क्योंकि मैने ४ यूनिवर्सिटीस में अप्लिकेशन भेजी लेकिन एक में भी मेरे दाख़िला न हो सका| किसी ने कहा की मेरी पढ़ाई के नंबर कम हैं तो किसी ने कहा कि बाकी क लोगों की प्रोफाइल ज़्यादा मज़बूत है| इस कारण से मै...

Translate